भारतीय जनता पार्टी ने जोर-शोर से बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा राजधानी पटना में लगने वाला है.
![]()
आज पटना के बापू सभागार में प्रदेश परिषद की बैठक होगी. जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पद पर दिलीप जायसवाल की औपचारिक ताजपोशी होगी.

300 प्रतिनिधि लेंगे बैठक में हिस्सा: भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में दिख रही है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रदेश परिषद की बैठक आयोजित हो रही है.

बैठक में मंडल स्तर से लेकर केंद्रीय मंत्री तक हिस्सा लेने वाले हैं. प्रदेश पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. 300 से अधिक प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे.

प्रदेश अध्यक्ष का होगा चुनाव: प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल का चयन हुआ है. चयन की प्रक्रिया को प्रदेश परिषद की बैठक में पूरी कर ली जाएगी. लगभग 325 बिहारभर के प्रतिनिधि राज्य परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल को सर्वसम्मति से चुनने का काम करेंगे. जायसवाल ने सोमवार को ही प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भर दिया है.

बैठक में मनोहर लाल खट्टर होंगे शामिल: पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बैठक में हिस्सा लेंगे. तमाम मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी बिहार सरकार के मंत्री केंद्रीय मंत्री और कार्य समिति के सदस्य चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा होंगे और प्रदेश अध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे. अगर दूसरा कोई नेता नामांकन नहीं करता है तो वोटिंग की नौबत नहीं आएगी. यह मान लिया जाएगा कि दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुन लिया गया है.
