पटना: बिहार का मौसम बदल रहा है. दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड महसूस होती है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिश: मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक 5 से 6 मार्च तक कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में बारिश हो सकती है.


येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होगी.

गिरेगा तापमान: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मधुबनी, फारबिसगंज, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा जिलों में तापमान में 2.4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि अन्य जिलों में तापमान बढ़ा है.

आगे का मौसम: अगले दो दिनों तक पूर्वानुमान की बात करे तो मौसम सामान्य रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. 7 मार्च को अधिकतम 30, न्यूनतम 18 और 8 मार्च को अधिकतम 30 और न्यूनतम 19 डिग्री रहने की संभावना है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

आज और कल का तापमान: 5 और 6 मार्च को अधिकतम तापमान 31, 29 और न्यूनतम तापमान 19, 18 दर्ज किया जा सकता है. मंगलवार के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरवाट होगी