
DARBHANGA : बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं. हत्या, लूट, अपहरण जैसी वारदातें अब आम होती जा रही हैं. ताजा मामला सामने आया है बिहार के दरभंगा जिले से. मिल रही जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप पर लूट हुई है. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई.

जानकारी के मुताबिक दरभंगा के जाले थाना इलाके में जो लूट हुई है उसे हथियार के बल पर अंजाम दिया गया है. दरभंगा में लुटेरों ने एक पेट्रोल पंप को निशाना बनाया. उससे 9 लाख रुपये लूट लिए. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के बातचीत में पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि पहले हथियार के बल पर दहशत फैलाई गई. उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. उसके फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों में डर का माहौल है. क्योंकि आज कल बिहार में इस तरह के पेट्रोल पंप लूटने की घटनाएं सामने आती रहती है.

अपराधियों के लिए कहीं ना कहीं पेट्रोल पंप का फीस ऑफ टारगेट के तौर पर सामने आता है. अक्सर अपराधी हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं. दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लुटेरों ने जिले के सैनिक पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और जल्द की मामले का खुलासा किया जाएगा.
