बजट सत्र का 5वां दिन, आज पेश होगा तृतीय अनुपूरक बजट, तेजस्वी ने बनाई सरकार को घेरने की ‘रणनीति

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. नीतीश सरकार की ओर से 3 मार्च को पेश किए गए 3,17,000 करोड़ के बजट पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा. वहीं वित्तीय वर्ष 2024 25 के तृतीय अनुपूरक बजट भी वित्त मंत्री सम्राट चौधरी सदन में पेश करेंगे. ऐसे में आज भी सदन की कार्यवाही के हंगामेदार होने के आसार हैं.

प्रश्न काल में कई विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर: विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. प्रश्न काल में आज कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न सदस्य पूछेंगे. जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे.

तृतीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री: शून्य काल और फिर ध्यानकर्षण भी होगा. ध्यानाकर्षण में भी सदस्यों की ओर से पूछे गए प्रश्नों का मंत्री विस्तृत रूप से उत्तर देंगे. भोजन अवकाश के बाद 2 बजे से आज दूसरे दिन भी वित्तीय वर्ष 2025 -26 के 317000 करोड़ के बजट पर चर्चा होगी.

चर्चा के बाद उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी सरकार की ओर से उत्तर देंगे. वहीं वित्तीय वर्ष 2024 -25 के तृतीय अनुपूरक बजट को भी सदन में आज रखा जाएगा. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तृतीय अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखेंगे.

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष: विपक्षी सदस्यों की ओर से बजट सत्र में लगातार सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. विशेष कर बजट को लेकर आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल के सदस्य लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं बीपीएससी, आरक्षण और नौकरी रोजगार जैसे मुद्दों को भी पक्ष के तरफ से लगातार उठाया जा रहा है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading