मुजफ्फरपुर: राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव के द्वारा पटना सचिवालय में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता से मुलाकात की।


जहां ऐशियन सवात् चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाने वाले बिहार के खिलाड़ियों को उचित सम्मान दिलाने के लिए आग्रह किया गया।

साथ ही बिहार सरकार के खेल कैलेंडर में भी सवात् (फ्रेंचबॉक्सिग) खेल को शामिल कराने को लेकर चर्चा किया।

वहीं मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इसबार नई खेलों को भी जोड़ने पर काम किया जाएगा साथ ही सवात् खेल पर भी प्रमुखता से ध्यान दिया जाएगा।

