गया: बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया है. 26वें पासिंग आउट परेड के बाद 162 नए सैन्य अधिकारी देश को मिले. इस बार खास यह है कि गया ओटीए से पहली दफा 18 युुवतियां भी सैन्य अधिकारी बनीं हैं.

देश को मिले 162 अफसर: गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में पासिंग आउट परेड के बाद विधिवत रूप से सभी सैन्य अधिकारी बन गए. इस प्रकार देश को 162 नए सैन्य अधिकारी मिले. इसमें 18 युवतियां भी शामिल हैं. गया ओटीए के इतिहास में यह पहली बार है, जब यहां से कड़ी ट्रेनिंग के बाद 18 युवतियां भी सैन्य ऑफिसर बनीं हैं.

2011 में गया ओटीए की स्थापना: देश के तीन ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर में एक गया ओटीए है. गया ओटीए की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी. 25वीं पासिंग आउट परेड तक यहां सिर्फ युवा ही सैन्य अफसर बनते थे, लेकिन इस बार पहली दफा यह अलग होगा कि गया ओटीए में कड़ी ट्रेनिंग और मेहनत के बूते युवतियां सैन्य अधिकारी बनेंगी.

3 मार्च को हुआ था कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन: इसी महीने 3 मार्च को गया ओटीए में कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इसमें बेहतरीन करने प्रदर्शन करने वाले जांबाज पुरस्कृत हुए थे. गया ओटीए में कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी के अवसर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जांबाजों को ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया (सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल) के द्वारा पुरस्कृत किया गया था.

इसमें ड्रिल, फिजिकल ट्रेनिंग, वेपन ट्रेनिंग, सर्विस सब्जेक्ट्स, अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट परेशान करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया और उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाली कंपनियों की ट्रॉफी दी गई थी. इस मौके पर ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने बेहतरीन करने वाले अफसर कैडेट्स की हौसला अफजाई भी की थी. वहीं, ओटीए कमांडेंट ने उन्हें जीवन में कठिन चुनौतियों पर विजय पाने का टिप्स भी दिया था.

मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में शानदार प्रदर्शन: 8 मार्च को पासिंग आउट परेड के पूर्व संध्या पर गया ओटीए में 7 मार्च की संध्या को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया.

इसमें जांबाज कैडेट्स के द्वारा एक से बढ़कर एक हैरत अंग्रेज प्रदर्शन किए गए. इसमें घुड़सवारी, जिमनास्टिक, स्काई ड्राइविंग, एरियल स्टैंड आर्मी, डॉग शो, रोबोटिक मुयूल डिस्प्ले जैसी एक्टिविटीज का प्रदर्शन किया गया.