पटना. कर्नाटक के गुलबर्गा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिषद में बिहार के छात्रों के से मारपीट की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि छात्रावास में दो छात्र समूहों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बिहारी छात्रों को टारगेट कर उनके साथ मारपीट की गई. शुक्रवार को इस झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया और यह उत्तर भारतीय छात्रों और दक्षिण भारतीय छात्रों के बीच सामूहिक लड़ाई लड़ाई में बदल गया.

जानकारी के अनुसार, इसके बाद तीन और छात्रों को पर हमला किया गया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इस मामले को लेकर बिहार में राजनीतिक गर्म है. इस घटना पर जेडीयू और बीजेपी ने राष्ट्रीय जनता दल को घेरा है और बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की घटना पर तेजस्वी यादव की चुप्पी पर सवाल उठाया है.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार खामोश है. बिहार के में राजनीतिक भाईचारे के कारण तेजस्वी यादव की जुबान सिल गई है. बिहार कांग्रेस की जुबान भी सिल गई है. जदयू नेता ने कहा कि बिहारी ने कोई अपराध किया है क्या? किसी की पैरवी की बदौलत गए थे क्या केंद्रीय विश्वविद्यालय? बिहार के छात्र अपनी बौद्धिक क्षमता की बदौलत गए हैं, इसलिए बिना विलंब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार मामले में दखल दे और कार्रवाई करे.

जदयू प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट भी किया है जिसमें लिखा, Central University of Karnataka में बिहारी छात्रों के साथ हुई पिटाई की घटना अत्यंत निंदनीय! कौन है गुनाहगार ? कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में Central University of Karnataka में बिहारी छात्रों को पीटा गया, धमकाया गया! राजनीतिक भाईचारा” बिहारियों की पीड़ा से बड़ा है? जवाब देंगे या चुपचाप देखेंगे.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कर्नाटक में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की घटना पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा की तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कांग्रेस और राजद पर करारा प्रहार किया है. उन्हगंने कहा, कांग्रेस की सरकार ने बिहार और बिहारी की कभी परवाह नहीं की. कर्नाटक में बिहार के छात्र पीटे जा रहे हैं और तेजस्वी यादव मुंह में दही जमा कर बैठे हुए हैं. बिहार के लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या तेजस्वी यादव अपने सहयोगी कांग्रेस के लोगों से पूछेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है.

तेजस्वी यादव जी मुंह में दही जमा कर बैठेने से नहीं होगा, आपको बताना होगा कि क्या केंद्रीय विश्वविद्यालय में बिहारियों को पढ़ने का अधिकार नहीं है. कहां बिहार के युवाओं के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते थे, अब बिहार के छात्र अपमानित किये जा रहे हैं और उन्हें पीटा जा रहा है तो अपने अपने मुंह में फेविकोल क्यों लगा लिया है.

आपकी पोल खुल चुकी है कि बिहार और बिहारी के लिए आपके दिल में कोई जगह नहीं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, आप चुप रहिए तेजस्वी बाबू, लेकिन भाजपा चुप नहीं बैठेगी. बिहार और बिहारी के सम्मान के लिए ईंट से ईंट बजा देगी.