पटना: चैंपियंस ट्रॉफी का आज फाइनल मुकाबला है. फाइनल मैच में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड की मजबूत टीम से है. भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मैच से पूरे भारतीयों को बहुत ज्यादा उम्मीद है. भारत के लिए यह अच्छा मौका है क्योंकि इसी मैदान भारत ने सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.

आर या पार का होगा मुकाबला: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है. क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीम बहुत ही मजबूत है. आज का मैच में दोनों टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. जो टीम बेहतर परफॉर्मेंस देगी चैंपियंस ट्रॉफी का ताज उसी के सिर पर चढ़ेगा. इसलिए दोनों टीम एड़ी और चोटी का जोर लगाकर आज के मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने का प्रयास करेगी.

जीत के लिए फैंस ने किया हवन: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर राजधानी पटना में क्रिकेटर और क्रिकेट प्रेमियों ने हवन का आयोजन किया है. हवन के माध्यम से वे लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि आज का फाइनल मुकाबले भारत ही जीते.

पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में क्रिकेट प्रेमियों द्वारा हवन का आयोजन किया गया. वहीं क्रिकेट कोच कृष्णा पटेल का कहना है कि इंडियन टीम आज चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करेगी. हवन करने का उद्देश्य यही है कि जो भी इंडियन टीम की नकारात्मक शक्ति है, इस हवन में जलकर भस्म हो जाए.

विनिंग कांबिनेशन के साथ मैदान टीम इंडिया: पटना के क्रिकेटर आयुष्मान का मानना है कि आज के फाइनल मुकाबले में इंडियन टीम अपने पिछले मैच के विनिंग कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतार सकती है. इंडियन टीम का अभी बेहतरीन प्रदर्शन चल रहा है और सभी खिलाड़ी भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, इसिलिए विनिंग कॉन्बिनेशन में छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.

भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: भारत की संभावित प्लेईंग 11- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव शामिल होंगे. वहीं न्यूजीलैंड की संभावित प्लेईंग 11 में विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, विल ओरौर्के, मैट हेनरी शामिल होंगे.