राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा को बिहार की जनता सब भगाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगर हिम्मत है तो बिहार से और पूरे देश से मुसलमान को भगाकर अलग राज्य बनावें।

वहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हमारा संविधान सांप्रदायिक सौहार्द पर आधारित है। हमारा संविधान चार मजबूत स्तंभ पर टिका है, जिसमें एक सेकुलरिज्म भी है। मगर जो लोग घृणा, द्वेष, जात-पात और धर्म और उन्माद की राजनीति करना चाहते हैं और कर रहे हैं वही इस तरह की बातें कर रहे हैं।

दरअसल यह बात भाजपा के विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल के द्वारा दिए गए बयान के बाद राउडी देवी ने यह प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जुम्मा साल में 52 बार आता है लेकिन होली साल में एक बार ही आता है। मुस्लिम भाइयों से अपील है कि अगर रंग लगने से आपको दिक्क़त है तो होली में मुस्लिम घर के अंदर ही रहकर जुम्मा मनाएं। मुस्लिम रंग और अबीर बेच सकते हैं लेकिन रंग लग जाने पर उनको दिक्कत होती है।

बिहार सरकार के मंत्री ने भाजपा नेता का किया विरोध
बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह देश सभी लोगों का है। हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई सभी धर्म के लोग यहां आपसी सौहार्द के साथ रहते हैं। यहां हर धर्म के लोग एक दूसरे के पर्व-त्यौहार में शामिल होकर हंसी-खुशी से मनाते हैं। ऐसे में ऐसा बयान देना अच्छी बात नहीं है। होली में मुस्लिम लोग घर से बाहर न निकलें ऐसा नहीं हो सकता।

इस बात के लिए कहीं कोई आपत्ति नहीं है। अशोक चौधरी ने कहा कि यह बयान भाजपा विधायक का निजी बयान हो सकता है, एनडीए का नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। यह उनकी निजी राय है इसका एनडीए सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।
