एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, मुंगेर में ASI की हत्या पर बोले डिप्टी सीएम विजय

बिहार में 72 घंटे के अंदर दो एएसआई की हत्या पर सियासी हंगामा मचा हुआ है. अररिया में एएसआई की हत्या के बाद मुंगेर में एक और एएसआई की जान चली गई. हालांकि प्रशासन ने मुंगेर एएसआई की हत्या के मुख्य आरोपी गुड्डु यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच मुंगेर की घटना पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रशासन से कहा है कि अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, सरकार की ओर से खुली छूट है.

मुंगेर में एएसआई की हत्या पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में अपराध बढ़ रहा है, अपराधी बेलगाम हैं. मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. बिहार में हर दिन 200 हत्याएं हो रही हैं, ज्वेलरी शोरूम में लूट, अपहरण, बलात्कार हो रहे हैं. नीतीश कुमार जमीनी स्तर पर रिपोर्ट लेंगे तो उनके प्रशासन स्तर पर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. उनके राज में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी मारे गए हैं.

असल में शुक्रवार शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि बिहार के मुंगेर जिले के नंदलालपुर गांव में एक परिवार द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है. सूचना के बाद जांच के लिए ASI संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान एक पक्ष द्वारा उनपर तेज हथियार से हमला किया गया.

इलाज के दौरान मौत : जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से स्थिति गंभीर होने पर संतोष कुमार सिंह को पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना पर क्या बोले मुंगेर डीआईजी? : इधर मुंगेर DIG राकेश कुमार ने एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या पर कहा कि, संतोष कुमार सिंह डायल 112 के अंतर्गत काम कर रहे थे. शुक्रवार शाम को उन्हें दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली, जिसके बाद वे जांच के लिए गए थे. विवाद सुलझाने के दौरान उनपर हमला किया गया था.

दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर : इस बीच, मुंगेर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने ASI संतोष कुमार सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम श्रद्धांजलि दी. आरक्षी उप महानिरीक्षक राकेश कुमार, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं एसपी सैयद इमरान मसूद ने अपने साथी पुलिस जवानों के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गॉर्ड ऑफ ऑनर के समय सभी पुलिस जवानों की आंखें नम थी. सैयद इमरान मसूद ने कहा कि हमने एक मजबूत सिपाही खोया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading