मुजफ्फरपुर के मझौलिया में दावत ए इफ्तार सैयद अफरीदी, प्रदेश प्रवक्ता अल्पसंख्यक मोर्चा, बीजेपी के तरफ़ से इफ्तार की दावत का आयोजन किया गया।





जिसमे बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री डॉ राजू सिंह, बिहार सरकार में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा , बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता , युवा रामदयालु मंडल अध्यक्ष और प्रखर समाज से अमित कुमार, एमएलसी वृजवासी, विधायक अमर पासवान,




मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विधा सागर, जेडीयू नेता जमाल साहेब, पूर्व विधायक अनिल सहनी, डॉ गौरव वर्मा डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा, हाजी मोहम्मद फिरोज़, मोहम्मद सिराज, डॉ नवीन कुमार और विभिन्न दलों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।



इस दौरान आयोजक सैयद अफरीदी ने बताया कि हमारी यह दावत-ए इफ्तार कई वर्षों से गंगा जमुना की तहजीब की मिसाल कायम करता आ रहा है।
