लैंड फॉर जॉब स्कैम में ईडी ने लालू परिवार को समन जारी किया है. आज जहां पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए तलब किया गया है, वहीं कल आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भी पूछताछ हो सकती है. वहीं राबड़ी देवी पटना स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंच चुकी हैं.
![]()
आज राबड़ी और तेजप्रताप से पूछताछ: ईडी ने राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए अपने पटना जोनल ऑफिस में 10 बजे पेश होने को कहा था. साढ़े 10 बजे के बाद वह ईडी दफ्तर पहुंची हैं. वहीं, आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव को भी दोपहर 2 बजे ईडी कार्यालय बुलाया गया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार चुनाव के कारण बीजेपी जांच एजेंसी के माध्यम से हमारे नेताओं को परेशान कर रही है.

लालू से कल होगी पूछताछ: इस मामले में लालू यादव से पहले भी पूछताछ हो चुकी है. हालांकि ईडी का कहना है कि कुछ नए सबूत मिले हैं, इसलिए उनसे दोबारा पूछताछ होगी. उनको कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

वहीं, इस मामले में तेजस्वी यादव से ईडी की टीम ने 20 जनवरी 2024 को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद 30 जनवरी को भी तेजस्वी से पूछताछ हुई थी.
असल में 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर जो
न में ग्रुप डी पदों पर नियुक्ति हुई थी. आरोप है कि लालू ने नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से उनके परिवार और सहयोगियों के नाम पर जमीन ट्रांसफर करवाया था.

18 मई 2022 को सीबीआई ने लालू के अलावे राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब तक 30 लोगों को इस घोटाले में आरोपी बनाया गया है.
