बिहार में शिक्षकों पर एक्शन जारी है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने सीतामढ़ी जिले के विभिन्न शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों को नोटिस और शो कॉज भी जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंड के 1522 शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है.
सीतामढ़ी में 1522 शिक्षकों पर गाज : जिले के सबसे अधिक बाजपट्टी प्रखंड के 107 तो बथनाहा प्रखंड 71 शिक्षकों पर शो कॉज का नोटिस जारी किया गया.

जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि बीते 18 मार्च को एक समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि शिक्षा विभाग के ही पोर्टल पर 1522 शिक्षकों के द्वारा ई पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की गई.

50 प्रतिशत शिक्षकों ने ही दिया जवाब : जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि 1522 शिक्षकों में से तकरीबन 50% शिक्षकों ने ही अब तक स्पष्टीकरण का जवाब दिया है.

समीक्षा की जा रही है और आगे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जो शिक्षक शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के अनुसार काम नहीं करेंगे समय पर विद्यालय नहीं पहुंचेंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बहाना बनाने पर शिक्षा विभाग का एक्शन : बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में यह एक्शन देखने को मिल रहा है. पश्चिम चंपारण से लेकर पटना तक इससे हड़कंप मचा है. दरअसल यह पाया गया है कि कई शिक्षक नेटवर्क का बहाना बनाकर ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाते हैं. इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक्शन शुरू कर दिया है.

