बिहार के सिवान में बालिका गृह से लड़कियों के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया है. जिले के जीरादेई प्रखंड के भैंसारवाल में स्थित बालिका गृह में आर्केस्ट्रा और अन्य कई मामलों में बरामद नाबालिग लड़कियां और लड़के रहते हैं.

बीती देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर गार्ड और वार्डन की मौजूदगी में चकमा देकर एक-एक कर 13 लड़कियां फरार हो गईं हैं.

लड़कियों के फरार होने के बाद मचा हड़कंप: जैसे ही यह खबर प्रशासन को मिली, प्रशासन के होश उड़ गए. हालांकि वहां पर गार्ड और वार्डन दोनों की मौजूदगी हमेशा रहती है. 13 लड़कियों को भागने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, कुछ परिजन बालिका गृह पहुंच गए और वार्डन और गार्ड के मिलीभगत का आरोप लगाया है.

सारण और गोपालगंज की अधिकतर लड़कियां: फरार 13 लड़कियों में ज्यादातर सारण और गोपालगंज की रहने वाली बताई जा रही है. मामला तब सामने आया, जब वार्डन रिंकु झा ने जीरादेई थाने में आवेदन देकर जानकारी दी कि 13 लड़कियां गायब हैं. इसकी जानकारी सामने आने के बाद एडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

खोजबीन में जुटी पुलिस: वहीं, परिजनों का कहना है कि बच्चियों को बरामद करना प्रशासन का काम है. बताया जा रहा है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी दो लड़के आश्रय गृह से फरार हो चुके हैं लेकिन उस वक्त मामले को दबा दिया गया था.

जिस वजह से खबर सामने नहीं पाई थी लेकिन इस बार यह मामला तूल पकड़ने लगा है. इस बारे में थाना अध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि लड़कियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है.