मुजफ्फरपुर जिले के बांद्रा प्रखंड के नुनफारा में श्री श्री 1008 अखण्ड राम नाम नवाह महायज्ञ को लेकर गाजे – बाजे के साथ प्रथम दिन भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जहां पुजारी लक्ष्मी निधि महाराज ने कहां कि यह यज्ञ 30 मार्च तक चलेगी।

जिसमें नौ दिनों तक सीता राम धुन कीर्तन हो रही व 29 मार्च को राम विवाह उत्सव मनाया जाएगा । साथ ही 30 मार्च को संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा ।

इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग रहा है।

इसके साथ ही ऋषिकेश ठाकुर, मयंक राज, गोलू, रविकेत,अविनाश उर्फ डीएम,सुधांशु, निशांत , बसंत, आदित्य ,योगेश,विक्की सहित अन्य गणमान्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

