यूपी की तर्ज पर अब बिहार में भी अपराधियों के घर पर बुलडोजर चला कर पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है और कहा है की अपराध करके अपराधी बच नहीं पाएंगे। बता दे की मुजफ्फरपुर जिले में अब अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में अब बिहार पुलिस ने योगी मॉडल अपना लिया है और अलग-अलग मामलों में पुलिस के गिरफ्तारी के डर से फरार आरोपियों के घर पर अब पुलिस बुलडोजर चला रही है। 
बताते चलें की मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आज थाना अध्यक्ष और भारी संख्या में पुलिस बल के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है।

यह कार्रवाई विभिन्न मामलों में गिरफ्तारी के डर से फरार आरोपियों के घर पर की गई है जो काफी समय से विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी के डर से घर छोड़कर फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक अब आरोपी किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे।

यह मुजफ्फरपुर पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है और अपराध करने के बाद अगर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है तो फिर उस स्थिति में अब मुजफ्फरपुर पुलिस योगी मॉडल अपनाते हुए अपराधियों के घर पर बुलडोजर चला देगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
