बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. ऐसे में भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

जिसके बाद से राजनितिक पारा चढ़ गया है. वहीं सबसे दिलचस्प बात यह है कि पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी लगातार क्षेत्र में देखी जा रही हैं. ऐसे में उन्होंने भी ऐलान कर दिया है कि वह काराकाट विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोकेंगी.

इस विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगी ज्योति सिंह: बता दें कि ज्योति सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए किस पार्टी से आ रही हैं, उन्होंने अब तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है. फिलहाल पति-पत्नी के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान ने राजनीतिक तापमान को गर्म कर दिया है.

इस पर काराकाट की जनता का भी रिएक्शन सामने आया है. इन दिनों ज्योति सिंह लगातार काराकाट, नबीनगर और डेहरी विधानसभा इलाके में दौरा कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने काराकाट विधानसभा क्षेत्र से आने की घोषणा भी कर दी है.

पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जहां भी जाती हैं, वहां खासकर महिलाएं उनका जबरदस्त वेलकम करती हैं. मांग में सिंदूर भरने के साथ-साथ उनके आंचल में खोइछा तक देती हैं. वहीं ज्योति सिंह कहती है कि इलाके के लोगों का प्यार है, जो उन्हें खींचकर जनता के करीब लाता है. यही कारण है कि वह विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाना चाहती हैं.

‘पवन सिंह की पावर होगी सीज’: काराकाट के शिक्षक शिव शंकर दुबे कहते हैं कि पावर स्टार पवन सिंह का जादू इस बार विधानसभा चुनाव में नहीं चलेगा, क्योंकि उन्होंने इलाके के लोगों के साथ वादा खिलाफी की है. लोकसभा चुनाव के दौरान भले ही उन्हें हार मिली हो लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कभी भी क्षेत्र का दौरा नहीं किया. लोगों का कहना है कि पावर स्टार ने न ही लोगों से मुलाकात की न ही सुख दुख में उनके साथ रहे हैं.

जाति का फैक्टर नहीं आएगा काम’ : इतना ही नहीं स्थानीय सुरेन्द्र कुमार सिंह का यह भी कहना है कि पवन सिंह सिर्फ एक खास जाति के फैक्टर बने हुए हैं. हालांकि इस विधानसभा चुनाव में ये फैक्टर काम नहीं करेगा.
करकट की जनता उन्हे ही सपोर्ट करेगी जो क्षेत्र का विकास करेगा, विकास की बात करेगा. लोगों का यह भी कहना है कि सिर्फ स्टारडम से जीत हासिल नहीं होती है. काराकाट की महिला मीना देवी कहती है कि पवन सिंह पहले खुद अपने परिवार को पहले जाने उसके बाद उन्हें जनता की बात करनी चाहिए. ज्योति सिंह लगातार लोगों से मिलने आती हैं. इसलिए हम उन्हें स्पोर्ट करेंगे.