मुजफ्फरपुर। आगामी रामनवमी शोभायात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह भव्य शोभायात्रा 6 अप्रैल को निकाली जाएगी।

निगम पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शोभायात्रा सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से शुरू होकर करबला होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरेगी। यात्रा सुबह 11:00 बजे प्रारंभ होगी और कंपनी बाग मस्जिद, सोनार पट्टी, हरी सभा चौक, छोटी कल्याणी, मोतीझील, संतोषी माता मंदिर, इस्लामपुर रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाप्त होगी।

उन्होंने बताया कि 2016 से लगातार इस शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है और पिछले 9 वर्षों से यह शांतिपूर्ण और भव्य रूप से निकाली जाती रही है। यह शोभायात्रा धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन गई है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।

संजय केजरीवाल ने कहा कि यह शोभायात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सौहार्द्र का प्रतीक भी है। उन्होंने शहरवासियों से शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की।
