ब्रह्मपुरा रेलवे क्वार्टर स्थित मंदिर तोड़ने के फैसले का किया विरोध
मुजफ्फरपुर।ब्रह्मपुरा रेलवे क्वार्टर स्थित महामातेश्वरी मंदिर और हनुमान मंदिर को तोड़े जाने के खिलाफ मंदिर निर्माण समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति के नेताओं ने इस कार्रवाई को हिंदू आस्था पर चोट बताते हुए कहा कि अगर मंदिर को तोड़ा गया, तो वे सड़क से लेकर अदालत तक संघर्ष करेंगे।

समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी
समन्वय समिति के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहारेलवे प्रशासन लगातार हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है, जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर प्रशासन ने अपनी जिद नहीं छोड़ी, तो हम हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और उग्र आंदोलन भी करेंगे।”
संयोजक अमरेश कुमार विपुल ने कहा कि मुजफ्फरपुर में लगातार मंदिरों को हटाने की साजिश चल रही है, लेकिन जनभावनाओं को दरकिनार कर इस तरह की कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी।

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, समाधान की मांग
समिति के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मंदिर को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई हुई, तो व्यापक विरोध प्रदर्शन होगा और जनांदोलन खड़ा किया जाएगा।
इस मौके पर समिति के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार, वैभव मिश्रा, रितेश कुमार, संजय चौबे, सुनील ठाकुर, नीरज कुमार, पवन कुमार, आदर्श मिश्रा समेत कई अन्य नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

