संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल आदर्श ग्राम बैरिया मुजफ्फरपुर के प्रांगण में चल रहा आठ दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2024-25 का आज पांचवां दिन सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विभिन्न खेल जैसे लॉन्ग जंप, शॉट पुट, स्पून और मार्बल रेस, हर्डल रेस, बॉल थ्रो, सेक रेस इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। इसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर अपनी अभिरुचि दिखाई। आज के खेल की समाप्ति तक महावीर हाउस 885 अंकों के साथ, अशोका हाउस 810 अंकों के साथ अग्रसर रहे। बाकी दोनों हाउस 785 और 520 अंकों के साथ प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाए हुए हैं।

आज का परिणाम:
• लॉन्ग जंप: निखिल कुमार (वर्ग – छह), अनुराग कुमार (वर्ग – सात)
• शॉट पुट: अभिषेक यादव (वर्ग – आठ), अभिषेक पंकज (वर्ग – नौ)
• स्पून और मार्बल: सानिका और गोविंद कुमार (वर्ग चार)
• बैष्णव कुमार (वर्ग पांच)
• हर्डल रेस: सत्यम कौशिक (वर्ग एक), शिवम (वर्ग दो), अर्णव कुमार (वर्ग तीन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य श्रीमती अलका झा एवं प्रशासक श्री राकेश त्रिवेदी ने सभी विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र दिए और सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।

