दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर मद्य निषेध विभाग में तैनात एएसआई (सब-इंस्पेक्टर) सोनी महिवाल को शराब तस्करों से मिलीभगत और फोन पर फंसाने की धमकी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?
सोनी महिवाल का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें वे एक व्यक्ति पर दबाव बनाते और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती सुनाई दे रही हैं। इस ऑडियो के सामने आने के बाद मद्य निषेध विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।

उत्पाद आयुक्त ने की कार्रवाई
बुधवार को उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने सोनी महिवाल के निलंबन का आदेश जारी किया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए।

शराब तस्करों के बीच था जलवा
सूत्रों के मुताबिक, सोनी महिवाल का शराब तस्करों के साथ गहरा गठजोड़ था और वे इस अवैध धंधे में संलिप्त कई लोगों को संरक्षण देती थीं। लेकिन जब उनका ऑडियो लीक हुआ, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

