दीपक कुमार | गायघाट
गायघाट (मुजफ्फरपुर) प्रखंड के शिवदाहा गांव के अमन कुमार ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 500 में से 448 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। अमन के पिता स्वर्गीय राजकिशोर महतो का साया बचपन में ही उठ गया था, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने यह सफलता पाई।

परिवार और गांव में खुशी का माहौल
अमन की इस सफलता से गांव, परिवार और स्कूल में खुशी की लहर है। उनकी माँ संजू देवी ने कहा कि बेटे ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद मेहनत नहीं छोड़ी और आज पूरे गांव को गौरवान्वित किया।

कोचिंग संस्थान ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन
शिवदाहा स्थित शिशु कल्याण कोचिंग सेंटर का भी इस वर्ष शानदार परिणाम रहा। कोचिंग के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान का रिजल्ट 95% रहा, जिसमें कई छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।

अमन की मेहनत और आगे की योजना
अमन कुमार ने बताया कि पिता के न रहने के कारण परिवार पर आर्थिक चुनौतियां थीं, लेकिन माँ के सहयोग और अपनी मेहनत से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। आगे वह इंजीनियर बनना चाहते हैं और अपने क्षेत्र का नाम और रोशन करना चाहते हैं।
यह सफलता साबित करती है कि संघर्ष के बावजूद मेहनत और दृढ़ निश्चय से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


