दीपक कुमार | गायघाट
मुजफ्फरपुर जिले की प्रतिभाशाली छात्राओं ने इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। शिम्पी कुमारी ने जिले में टॉप किया, वहीं गायघाट प्रखंड की अनामिका कुमारी ने 479 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। उनकी इस सफलता से गांव, परिवार और स्कूल में खुशी की लहर है।

ग्रामीण छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
इस बार जिले में छात्राओं का दबदबा देखने को मिला है। इंटर परीक्षा के बाद अब मैट्रिक परीक्षा में भी ग्रामीण इलाकों की लड़कियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।

शिक्षकों और परिवार का सहयोग
अनामिका की इस उपलब्धि पर परिवार और शिक्षकों ने गर्व जताया। उनके शिक्षकों ने बताया कि अनामिका बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और उनकी लगन व अनुशासन ने उन्हें यह सफलता दिलाई।

आगे की योजना
अनामिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि आगे वह साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई जारी रखते हुए मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं।
इस सफलता ने साबित कर दिया कि ग्रामीण इलाकों की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं और मेहनत व समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।


