दीपक कुमार | गायघाट
गायघाट पुलिस ने नेशनल हाईवे (NH) पर गायघाट चौक के पास छापेमारी कर एक पिकअप वैन से 119 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में
1. अंगद यादव – निवासी तेंदुआ खुर्द गांव, झंगहा थाना, गोरखपुर, यूपी
2. कुंदन साह – निवासी चकिया, पूर्वी चंपारण
कैसे हुआ खुलासा?
थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर एक यूपी नंबर की पिकअप वैन में शराब की तस्करी हो रही है। इसके आधार पर गायघाट चौक पर नाकेबंदी की गई और संदिग्ध वाहन की तलाशी ली गई।
कैसे छुपाई गई थी शराब?
पुलिस ने जब पिकअप वैन की तलाशी ली तो उसमें खराब सोयाबड़ी से भरे 40 बोरों के नीचे छिपाकर रखी गई 119 पेटियां विदेशी शराब बरामद हुई। शराब की यह खेप दरभंगा में किसी बड़े ग्राहक को डिलीवर की जानी थी।
मामले में चार तस्करों पर केस दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में चार तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गायघाट पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।




