जैप ने ‘एक्वा डार्कस्टार’ नाम से एक वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। इस स्पीकर को आईपीएक्स-5 इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त है, जो इसे पानी, झटकों, बर्फ और धूल से बचाती है। इसका एक्सटीरियर रग्ड रबर का बना है, जिससे इसमें मजबूती और नवीनता आती है।
यह स्पीकर आउटडोर पार्टीज, शावर्स, पूल साइड, ग्रुप कैम्पिंग और अन्य रग्ड एक्टिविटीज के लिए उपयुक्त है। इसमें5 वॉट के दो स्पीकर लगे हैं, जो 10 वॉट का 360 डिग्री हाई डेफिनेशन साउंड आउटपुट देते हैं। इसमें एक पैसिव सबवुफर भी लगा है, जो साफ आवाज के साथ मधुर बास देता है।
यह आईओएस, एंड्रायड और विंडोज डिवाइसेज के साथ कम्पेटिबल है। इसमें 4.0 ब्लूटूथ तकनीक है। इसमें 33 फीट की दूरी से डिवाइस के साथ कनेक्ट रह सकता है। इससे फोन कॉल रिसीव और रिजेक्ट किया जा सकता है। साथ ही ट्रैक्स को चेंज और वॉल्यूम को भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसकी कीमत 2,749 रुपये है और आप इसे ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है।
