स्टूडेंट ऑफ द इयर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज 34 साल के हो गए हैं। बीती रात मुंबई में अपने घर पर सिद्धार्थ ने जन्मदिन की पार्टी दी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए।
पार्टी के दौरान ही सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने घर के बाहर आए और मीडिया के सामने केक काटा। इस दौरान वहां खड़े अपने फैंस से भी सिद्धार्थ ने मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खिचाई।
पार्टी के दौरान ही सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने घर के बाहर आए और मीडिया के सामने केक काटा। इस दौरान वहां खड़े अपने फैंस से भी सिद्धार्थ ने मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खिचाई।

निर्माता कारण भी सिद्धार्थ के बिथ्दय पार्टी में शामिल हुए , हाल में मां बनीं नेहा धूपिया भी अपने पति अंगद के साथ पहुंचीं। ‘ब्रदर्स’ और ‘ए जेंटलमैन’ जैसी फिल्मों में सिद्धार्थ के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी पार्टी में पहुंचीं।

फिल्म इत्तेफाक में साथ काम चुकीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी शिरकत की।सिद्धार्थ की पार्टी में कटरीना कैफ, रवीन टंडन और गौरी ने भी चार चांद लगाए। सिद्धार्थ और कटरीना एक साथ फिल्म ‘बार-बार देखो’ में नजर आए थे। इस फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ बहुत हिट हुआ।

पार्टी में करिशमा कपूर, संजय कपूर के साथ पहुंचीं। सिद्धार्थ के दोस्त आदित्य रॉय कपूर और कृति सेनन ने भी पार्टी में धमाल मचाया । शाहिद कपूर की पत्नी मीरा भी इस पार्टी में पहुची ।
