बॉलीवुड मसाला \ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ‘स्टोरी नाइट 2’ चैट शो में बेबो अपने परिवार, दोस्ती से लेकर अपने बेटे तैमूर अली खान के बारे में खुलकर बात करती नजर आईं। इस चैट शो में बेबो अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा के साथ पहुंची।

चैट शो में अमृता ने बेबो की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गपशप वाले इस एपीसोड में करीना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि ‘वह एक सामान्य परिवार की लड़कियों की ही तरह बड़ी हुई हैं और इसकी वजह उनकी मां हैं। करीना ने आगे कहा कि वह बेहद प्रेक्टिकल हैं और हमेशा कोई भी निर्णय बड़ी गंभीरता के साथ लेती हैं।

‘ वहीं जब बेबो से पूछा गया कि क्या उन्हें चाय पंसद है? तो इसके जवाब में बेबो ने कहा कि ‘मैं ‘चाय’ पर्सन हूं। सुबह उठते ही मुझे चाय चाहिए होती है और इसके बिना मैं नहीं रह सकती। पहले चाय पीती हूं उसके बाद ही सैफ को गुड मॉर्निंग कहती हूं।’ वहीं करीना के अलावा अमृता अरोरा ने बेबो की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर भी कई दिलचस्प बातें कहती नजर आई। अमृता मजाक में ये कहती नजर आईं कि अगर बेबो दूसरी बार प्रेग्नेंट होती हैं तो वह देश छोड़ देंगी। हाल ही में बेबो पैरिस से न्यू ईयर की छुट्टियां मनाकर वापस लौटीं हैं। वहीं करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुडन्यूज’ में नजर आने वाली हैं।
