रजनीकांत की फिल्म ‘पेट्टा’ और अजित की ‘विश्वासम’ का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, रजनीकांत स्टारर ‘पेट्टा’ कमाई के मामले अजित कुमार की ‘विश्वासम’ को टक्कर दे रही है। अजित की ‘विश्वासम’ तमिलनाडु में पोंगल वीक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पेट्टा के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो सभी वर्जन को मिलाकर फिल्म ने 4 दिन में ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।

तमिलनाडु में ‘विश्वासम’ की अच्छी कमाई हो रही है। वहीं पेट्टा हिंदी वर्जन में खास सफल नहीं है। फिल्म ने 6 दिन में 3 करोड़ की कमाई ही की है। भारत में रजनीकांत की फिल्म ने अब तक 71.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं अजित कुमार की विश्वासम ने 60.25 करोड़ की कमाई की है। पेट्टा और विश्वासम की पूरे भारत में कमाई को देखें तो दोनों फिल्मों के बीच 11 करोड़ का अंतर है लेकिन पेट्टा बड़े पैमाने पर और तीन भाषाओं में रिलीज हुई है। रजनीकांत की पेट्टा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ और अजित की फिल्म ‘विश्वासम’ ने 16.25 करोड़ रुपए कमाई थी। पेट्टा रजनीकांत की उन फिल्मों में गिनी जा सकती है जिसे लेकर काफी कम बज दिखाई दिया।

पेट्टा को तीन भाषाओं (तमिल, तेलुगू और हिंदी) में रिलीज किया गया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेतुपथी, सिमरन बग्गा लीड रोल में हैं। वहीं अजित की विश्वासम केवल एक भाषा तमिल में ही रिलीज हुई है। अगर पेट्टा तमिलनाडु में विश्वासम के करीब पहुंच जाती है तो इस क्लैश में यह विनर साबित होगी।

तमिल फिल्म विश्वासम में मेन लीड तमिल फिल्मों के पॉपुलर एक्टर अजित निभा रहे हैं। वहीं ‘विश्वासम’ में अजित कुमार जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। ‘विश्वासम’ को शिवा ने डायरेक्ट किया है। अजित कुमार की फिल्म ‘विश्वासम’ के लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
