मुजफ्फरपुर | संवाददाता विशेष
रामनवमी के मौके पर जहां पूरे मुजफ्फरपुर में धार्मिक उत्साह चरम पर था, वहीं दूसरी ओर एक बड़ी कार्रवाई के तहत हिंदूवादी नेता वैभव मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, मिश्रा को रामनवमी जुलूस में शामिल होने से पहले ही दबोच लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2020 में एक युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप में काजीमोहम्मदपुर थाना में वैभव मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। इस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मिश्रा की तलाश जारी थी।
आज रामनवमी के दौरान उनकी सार्वजनिक उपस्थिति की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी पूर्व में दर्ज गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है और इससे धार्मिक आयोजनों का माहौल प्रभावित न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब पूरे शहर में रामनवमी के जुलूसों और कार्यक्रमों को लेकर भारी भीड़ और भावनात्मक माहौल बना हुआ था, जिससे यह गिरफ्तारी चर्चा का विषय बन गई है।




