विशेष संवाददाता :
मुज़फ्फरपुर: शहर की सामाजिक चेतना और जनसंवाद को नई दिशा देने वाली पहल ‘चाय पे चर्चा’ का 15वां आयोजन आज दिनांक 20 अप्रैल शाम 4 बजे से किया जाएगा। इस संवाद कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे डॉ. गौरव वर्मा, जिन्हें ‘Voice of Muzaffarpur’ के नाम से जाना जाता है। आयोजन स्थल इस बार बमपुलिस गली, प्रभा एजेंसी कैंपस, मोतीझील, मुज़फ्फरपुर निर्धारित किया गया है।

डॉ. गौरव वर्मा ने इस पहल को एक ऐसा मंच बनाने की कोशिश की है जहाँ आम नागरिकों की समस्याएँ, विचार और सुझाव सुने जाएँ और उनका समाधान खोजा जाए। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करना है बल्कि युवाओं, महिलाओं और नागरिकों को एकजुट कर जागरूकता फैलाना भी है।


कार्यक्रम में सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि पहले की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग लेंगे। इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें चाय की चुस्कियों के साथ जनहित के मुद्दों पर गंभीर विमर्श होता है, जिससे स्थानीय समस्याओं को समझने और हल निकालने में मदद मिलती है।
संवाद और समर्पण का प्रतीक बना यह आयोजन अब मुज़फ्फरपुर की पहचान बनता जा रहा है।







