नई दिल्ली।प्रसिद्ध पत्रकार सुधीर चौधरी अब ‘आज तक’ के लोकप्रिय प्राइम-टाइम शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने 4 अप्रैल 2025 को इस शो का अंतिम एपिसोड होस्ट किया, जिसके बाद उन्होंने ‘डीडी न्यूज़’ में बतौर एडिटर-इन-चीफ नई पारी की शुरुआत की है। वे अब सप्ताह में पाँच दिन डीडी न्यूज़ पर प्राइम-टाइम शो की मेज़बानी करते नजर आएंगे।

सुधीर चौधरी के प्रस्थान के बाद ‘आज तक’ ने ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो को लेकर एक नया प्रमोशनल अभियान शुरू किया है, जिसमें शो के लोगो में लाल रंग जोड़ा गया है। इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि चैनल इस शो के फॉर्मेट या प्रस्तोता में बदलाव कर सकता है।

गौरतलब है कि जनवरी 2025 में NBDSA (न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी) ने सुधीर चौधरी और ‘आज तक’ को LGBTQIA+ समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए फटकार लगाई थी और संबंधित शो के वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्देश दिया था।
सुधीर चौधरी के करियर में यह बदलाव न केवल उनके व्यक्तिगत सफर में एक नया मोड़ है, बल्कि यह भारतीय न्यूज़ मीडिया के बदलते स्वरूप की ओर भी संकेत करता है।







