मधुबनी/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुँचेंगे, जहां वे पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। हालांकि, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते इस कार्यक्रम का स्वरूप बदला गया गया है। भव्य रैली और स्वागत कार्यक्रम की जगह अब यह आयोजन सादगीपूर्ण शोकसभा में तब्दील होगा।

प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुँचेंगे, जहां से वे हेलिकॉप्टर के माध्यम से झंझारपुर के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेंगे। उन्होंने सुबह 10:30 बजे शोकसभा में भाग लेगें और देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम का यह दौरा केवल 55 मिनट का रहेगा, जिसमें 15 मिनट का भाषण देंगे।

13,480 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बिहार के लिए 13,480 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही, उन्होंने कुछ अहम घोषणाएं भी करेंगे, जिनमें सकरी चीनी मिल का पुनरुद्धार और झंझारपुर को जिला बनाने की संभावित घोषणा प्रमुख रहेगी।

कार्यक्रम स्थल पर भव्य लेकिन सादा इंतज़ाम
हालांकि कार्यक्रम का स्वरूप सादा रखा जायेगा, लेकिन व्यवस्थाएं भव्य रहेंगी। करीब सवा लाख कुर्सियों की व्यवस्था की गई है, जिन पर आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर 250 से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा को लेकर छह स्तरीय व्यवस्था की गई है, जिसमें SPG, राज्य पुलिस के कमांडो, खुफिया एजेंसियां, त्वरित प्रतिक्रिया बल और बम स्क्वॉड शामिल है।

नेपाल सीमा 24 घंटे के लिए सील
सुरक्षा कारणों से नेपाल सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 100 डॉक्टर और 15 मेडिकल टीमें तैनात की गईं। SPG की टीम दो दिन पहले ही मधुबनी पहुंच चुकी है।
नेताओं की मौजूदगी और सियासी संदेश
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, सांसद संजय झा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और नितिन नवीन जैसे कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि “आतंकियों को जवाब देने के लिए सरकार पूरी तरह सक्षम है।”

रैली नहीं, लेकिन जन समर्थन जबरदस्त
हालांकि रैली रद्द कर दी गई, लेकिन आम लोगों का उत्साह कम नहीं है। सुबह 10 बजे से ही लोगों का जुटना शुरू हो जायेगा, और अनुमानित सवा लाख से अधिक लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
पिछला बिहार दौरा: 24 फरवरी को 24 हजार करोड़ की योजनाएं
इससे पहले प्रधानमंत्री 24 फरवरी 2025 को भागलपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने 24 हजार करोड़ की परियोजनाएं बिहार को समर्पित की थीं और पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के तहत 9.8 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपए भेजे थे।
पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी का यह दौरा एक तरफ जहां विकास योजनाओं की सौगात लेकर आया, वहीं पहलगाम आतंकी हमले के चलते यह एक सशक्त संदेश भी बन गया कि देश की एकता और अखंडता के सामने कोई बाधा टिक नहीं सकती।




