मुजफ्फरपुर, 09 जून 2025: शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दुस्साहसिक चेन स्नेचिंग की घटना ने लोगों को आक्रोश मे ला दिया। पानी टंकी चौक के समीप एक रिहायशी गली में दूध लेने जा रही मंजू झा पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया।

बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन मंजू झा ने साहस दिखाते हुए उनका डटकर मुकाबला किया। इसी दौरान गुस्साए बदमाशों ने पिस्तौल के बट से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वे खून से लथपथ होकर मौके पर गिर गईं। वारदात के बाद बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी और मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से एक पिस्तौल का खोखा बरामद किया। पुलिस ने इलाके में सघन वाहन जांच अभियान चलाया और दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। हालांकि, अब तक चेन स्नेचरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


पिछले कुछ दिनों में मिठनपुरा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में आई तेजी ने पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। उन्होंने त्वरित कार्रवाई और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे।



