का. दीपंकर भट्टाचार्य का आह्वान — “बदलो सरकार, बदलो बिहार”, जन संवाद सभाओं में माफिया-राज और बदहाली पर बोला हमला

मुजफ्फरपुर, 24 जून 2025। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत भाकपा (माले) ने अपनी ‘बदलो सरकार, बदलो बिहार’ यात्रा को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में भाकपा (माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र के कटाई पंचायत स्थित उफरौली गांव और गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बेनीबाद में जन संवाद सभाओं को संबोधित किया।

अपने संबोधन में का. दीपंकर ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि बीस वर्षों की सत्ता ने बिहार को अपराध, माफिया और भ्रष्टाचार के गर्त में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन के नाम पर लूट और दमन का तंत्र खड़ा कर दिया गया है।

सरकार बदलने का वक्त : दीपंकर

सभा में उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से 1100 रुपए करने में सरकार को दो दशक लग गए और वह भी चुनाव नजदीक आने पर। उन्होंने वादा किया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो माइक्रो फाइनेंस के कर्ज माफ किए जाएंगे और हर महिला को 2500 रुपए प्रतिमाह भत्ता मिलेगा, जैसा झारखंड में किया गया है।

उन्होंने राज्य के विभिन्न आयोगों में आरएसएस और एनडीए नेताओं के रिश्तेदारों की नियुक्तियों पर भी सवाल उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश की विदेश नीति और आंतरिक सुरक्षा दोनों विफल हो चुकी हैं।

महिलाओं-दलितों पर बढ़ती हिंसा पर चिंता

दीपंकर ने राज्य में दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार को अब हरियाणा या महाराष्ट्र नहीं, बल्कि झारखंड के रास्ते आगे ले जाना होगा। उन्होंने नीतीश सरकार पर गरीबों से 2 लाख की सहायता राशि देने का वादा मुकर जाने का आरोप लगाया और 65% आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की।

वरिष्ठ नेताओं ने भी भरी हुंकार

सभा को भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य व ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, विधान पार्षद शशि यादव, खेग्रामस महासचिव धीरेन्द्र झा, किसान नेता जितेंद्र यादव, माले केंद्रीय कमेटी सदस्य मनोज मंजिल, आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत, पूर्व विधायिका मंजू प्रकाश, आफताब आलम सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।

सड़क मार्ग से पहुंचे मुजफ्फरपुर, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

पटना से सड़क मार्ग के जरिये पार्टी नेताओं के साथ मुजफ्फरपुर पहुंचे का. दीपंकर का पितोझिया, रामरेवता चौक, भैरव स्थान, औराई बाजार, प्रेमनगर, गंगिया चौक, मिश्रॉली समेत दर्जनों स्थानों पर फूल-मालाओं व नारों के साथ भव्य स्वागत हुआ।

यात्रा का विस्तार और जन समर्थन

20 जून को समस्तीपुर के जटमलपुर से शुरू हुई ‘बदलो सरकार, बदलो बिहार’ यात्रा हायाघाट, बहेड़ी, बेनीपट्टी, राजनगर, जाले होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंची। इसमें का. धीरेन्द्र झा, शशि यादव, मनोज मंजिल, बैद्यनाथ यादव, फूलबाबू सिंह, रंजीत राम, सुरेंद्र सिंह समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

अंतिम लक्ष्य : बदलाव की बयार

सभा के समापन पर माले नेताओं ने दावा किया कि जनता अब बदलाव चाहती है और आने वाला चुनाव बिहार में नई दिशा और सत्ता परिवर्तन का गवाह बनेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading