गायघाट (मुजफ्फरपुर) जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र में अपराध, चोरी और शराब तस्करी जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। थाना प्रभारी साकेत सार्दुल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय शराब माफिया, असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। चोरी की घटनाओं पर भी जल्द अंकुश लगेगा। इसके लिए पुलिस टीम पूरी तरह अलर्ट है और गुप्त सूचना तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।

थाना अध्यक्ष साकेत सार्दुल ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस और आम जनता के बीच संवाद बढ़ाया जाएगा। थाने में आने वाले हर पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा। शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

जनसंपर्क बढ़ाने की तैयारी
थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में जनसंवाद शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं को मौके पर सुना जाएगा और उनका त्वरित निपटारा किया जाएगा। इससे जनता और पुलिस के बीच विश्वास का माहौल बनेगा और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
काजी मुहम्मदपुर में भी दिखा चुके हैं बेहतर प्रशासनिक क्षमता
गौरतलब है कि साकेत सार्दुल इससे पहले काजी मुहम्मदपुर थाना में तैनात थे। वहां उन्होंने अपने कार्यकाल में अपराध नियंत्रण और जनसंपर्क के क्षेत्र में सराहनीय काम किया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बेनीबाद थाने की कमान सौंपी गई है।
स्थानीय लोगों को बढ़ी उम्मीदें
नए थाना प्रभारी के आगमन से स्थानीय लोगों में उम्मीदें बढ़ गई हैं। लोगों का कहना है कि अब क्षेत्र में शराब तस्करी, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा और साइबर अपराध जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी। साथ ही आम जनता को भी न्याय मिलने में आसानी होगी।
