मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर बरूआरी चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 34 लीटर अंग्रेजी ट्रेटा पैक शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी साकेत कुमार सार्दुल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के गोवा भगवानपुर निवासी पवन कुमार चौधरी के पुत्र अंकित राज के रूप में हुई है।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया
थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वह यह शराब किसे और कहां सप्लाई करने वाला था।

शराब कारोबार पर पुलिस की सख्ती जारी
थाना प्रभारी साकेत सार्दुल ने कहा कि क्षेत्र में शराब तस्करी और अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी। शराब माफिया और धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे शराब कारोबार की सूचना पुलिस को दें ताकि अवैध धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
क्षेत्र में बढ़ी पुलिस की सक्रियता
नए थाना प्रभारी के आने के बाद क्षेत्र में अपराध और अवैध धंधों पर कार्रवाई तेज हो गई है। आए दिन छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे असामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल है।
