गायघाट (मुजफ्फरपुर) जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर में शनिवार को एनकेएस एंड बीकेएस पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह और वैशाली सांसद वीणा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पेट्रोल पंप का विधिवत शुभारंभ किया।

उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह और सांसद वीणा देवी ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के शुरू हो जाने से अब स्थानीय लोगों को ईंधन के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही यहां रोजगार के भी अवसर सृजित होंगे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने पंप मालिक को सफल संचालन और बेहतर सुविधा देने के लिए शुभकामनाएं दी।

पंप मालिक ने बताया कि इस पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को केवल ईंधन ही नहीं, बल्कि कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी। यहां प्रदूषण जांच केंद्र, फिल्टर पेयजल और आरामदायक प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है। साथ ही ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है।

उद्घाटन कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़
पेट्रोल पंप के उद्घाटन कार्यक्रम में शिव नंदन सिंह, पंकज सिंह, मुजीलाल छोटू कुमार, राजन सिंह, मनोज मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, हुमायूं खान, सुरेश पाठक, मनीष यादव, अशोक मिश्रा, अनिल शुक्ला, अभय सिंह, बबलू सिंह, राहुल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस इलाके में पेट्रोल पंप की लंबे समय से आवश्यकता थी। अब लोगों को अपने वाहनों के ईंधन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और प्रदूषण जांच जैसी सुविधाएं भी यहीं मिल सकेंगी।

