मुजफ्फरपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जिले में मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरा कर लिया गया है। पुनरीक्षित सूची को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चस्पा कर दिया गया है, ताकि मतदाता अपने नाम और विवरण की जांच कर सकें। इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में फर्जी, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 1,11,281 मृत मतदाता, 40,737 स्थानांतरित मतदाता, 1,02,271 स्थायी रूप से स्थानांतरित (परमानेंटली शिफ्टेड) और 28,556 दोहरी प्रविष्टियां पाई गईं। इस प्रकार कुल 2,82,845 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।
पुनरीक्षण से पहले जिले में कुल 34,86,215 मतदाता पंजीकृत थे, जो अब घटकर 32,03,370 रह गए हैं।

विधानसभावार मतदाता संख्या (संशोधित):
गायघाट – 3,10,879 औराई – 3,03,392 मीनापुर – 2,71,957 बोचहा – 2,74,512 सकरा – 2,65,546 कुढ़नी – 2,97,973 मुजफ्फरपुर – 3,05,905 कांटी – 3,09,940 बरूराज – 2,69,216 पारू – 3,03,655 साहेबगंज – 2,90,695
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे 1 अगस्त से 1 सितंबर के बीच अपने नाम, विवरण और मतदान केंद्र की जानकारी सूची से मिलान कर लें। यदि किसी का नाम गलती से हट गया हो या कोई त्रुटि हो तो वे दावा या आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
यह पहल चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बढ़ाने और सही मतदाताओं को मतदान का अधिकार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा यह भी कहा गया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सूची को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया गया है, ताकि हर मतदाता इसे देख सके और आवश्यक संशोधन के लिए समय रहते आवेदन कर सके।


