पटना। Union Bank of India, पटना अंचल द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत एक व्यापक सैचुरेशन अभियान का आयोजन किया गया। इस जनकल्याणकारी पहल की अध्यक्षता अंचल प्रमुख श्री गुणानंद गामी ने की। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी, शाखा प्रबंधक, ग्राहक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य था—ज्यादा से ज्यादा पात्र नागरिकों को मात्र ₹12 के वार्षिक प्रीमियम पर ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराना और सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना।
अंचल प्रमुख श्री गुणानंद गामी ने कहा,
“Union Bank of India, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के विजन को साकार करने में पूरी निष्ठा से लगा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की व्यापक पहुँच सुनिश्चित करना हमारा नैतिक व संस्थागत दायित्व है।”
उन्होंने इसे केवल एक बैंकिंग पहल नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन बताया और कहा कि यह अभियान एक जन-आंदोलन का स्वरूप ले चुका है, जिसमें बैंक कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को योजना से जोड़ रहे हैं।

इस सैचुरेशन अभियान के तहत जिले की विभिन्न शाखाओं में विशेष शिविर लगाए गए, जहाँ ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण किया गया। लोगों को योजना की जानकारी सरल भाषा में समझाकर उन्हें जागरूक किया गया। डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
बैंक द्वारा जागरूकता रथ, प्रचार पर्चे, स्वयंसेवकों की भागीदारी एवं ग्राम स्तर पर संवाद के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
इस अवसर पर Union Bank of India ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह न केवल एक वित्तीय संस्था है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत यह सैचुरेशन अभियान उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।


