03 अगस्त को वंदना सभागार में आयोजित होगा बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर। भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आगामी “सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम” की सफल रूपरेखा तय करने हेतु आज एक रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। यह विशेष कार्यक्रम 03 अगस्त 2025 को महाविद्यालय के वंदना सभागार में आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है।

बैठक में लोक शिक्षा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री ललित कुमार राय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल, सरस्वती विद्या मंदिर, केशवनगर के प्रधानाचार्य श्री विकास कुमार मिश्रा और विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, संचालन, अतिथि स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, शिक्षकीय संवाद और अन्य व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सार्थक, प्रेरक और उद्देश्यपरक बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए और समन्वय की रणनीति तय की।

इस बैठक में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण तथा सरस्वती विद्या मंदिर, केशवनगर के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। सभी ने एकमत से कार्यक्रम की सफलता हेतु समर्पित भावना के साथ जिम्मेदारियाँ ग्रहण कीं।

उद्देश्य और महत्व
“सप्त शक्ति संगम” न केवल शिक्षा के सात मूल स्तंभों का समन्वय है, बल्कि यह शिक्षा, संस्कार, संगठन और सृजनशीलता के बीच सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों के विचारों, अनुभवों और उद्देश्यों को साझा करने का अवसर मिलेगा।
यह रणनीतिक बैठक “सप्त शक्ति संगम” को सफल और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है, जो शिक्षा जगत में सामूहिक चेतना और सहभागिता का प्रतीक बनेगा।

