मुजफ्फरपुर: जिले के करजा थाना क्षेत्र स्थित बड़कागांव में शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब हथियार से लैस तीन अपराधी एक गैस एजेंसी में घुसकर संचालक को गोली मारकर फरार हो गए। पीड़ित गैस एजेंसी संचालक की पहचान अभिनव कुमार के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, तीनों अपराधी एजेंसी में घुसते ही संचालक अभिनव से पैसे की मांग करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने दो गोलियां दाग दीं, जो अभिनव को लगी। गोली चलने की आवाज और शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे।
घायल अवस्था में अभिनव को आनन-फानन में बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही करजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए संभावित रूटों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपराधी एजेंसी से कितनी राशि लूट ले गए हैं। पुलिस एजेंसी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

इस वारदात ने एक बार फिर जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना ने न सिर्फ कारोबारियों में भय का माहौल बना दिया है, बल्कि पुलिस गश्ती और खुफिया तंत्र की सक्रियता पर भी उंगली उठाई है।



