मुजफ्फरपुर: जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामले में हथौड़ी थाना क्षेत्र के पिताऊझिया गांव में छापेमारी कर 350 लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त किया गया है। साथ ही नकली शराब निर्माण से जुड़े एक कुख्यात धंधेबाज विजय सहनी को गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट छिपाकर रखा गया है, जिसका इस्तेमाल नकली शराब बनाने में किया जाना था। छापेमारी के दौरान मौके से 10 गैलन में भरा 350 लीटर स्प्रिट बरामद हुआ।

नकली शराब फैक्ट्री से जुड़ा था गिरफ्तार धंधेबाज
गिरफ्तार विजय सहनी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा में पकड़ी गई नकली शराब फैक्ट्री को उसने ही स्प्रिट की आपूर्ति की थी। उसने जिले में सक्रिय कई अन्य शराब तस्करों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

जिलेभर में एक साथ छापेमारी, 12 गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान शराब बेचने और पीने के आरोप में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें शराब बिक्री के आरोप में कांटी, रामपुर हरि, हथौड़ी, कुढ़नी, मोतीपुर और अहियापुर थाना क्षेत्रों से सात धंधेबाज गिरफ्तार किए गए, जबकि शराब के नशे में चार लोगों को हिरासत में लिया गया।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी
उत्पाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नकली शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए विभाग सतत कार्रवाई कर रहा है। विजय सहनी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अब अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
जिले में शराब माफियाओं की बढ़ती सक्रियता के बीच यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जो यह दर्शाता है कि नकली शराब का नेटवर्क जड़ें जमा चुका है और इसे उखाड़ फेंकने के लिए प्रशासन को अब और सख्ती दिखानी होगी।


