मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के बाबाधाम कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर में सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी को आस्था का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। रविवार रात से ही कांवरियों का जत्था बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा। पहलेजा घाट से गंगाजल भरकर निकले लाखों शिवभक्तों ने “बोल बम” के जयघोष के साथ गरीबनाथ बाबा को जल अर्पित किया।

बारिश ने यात्रा को किया खुशनुमा
इस बार सावन की अंतिम सोमवारी पर मौसम ने कांवरियों का खूब साथ दिया। लगातार झमाझम बारिश से वातावरण भक्तिमय बना रहा, हालांकि कुछ स्थानों पर कंकर-पत्थरों वाली पक्की सड़कों पर नंगे पांव चलने से कांवरियों को थोड़ी कठिनाई भी झेलनी पड़ी।

1.5 लाख से अधिक कांवरियों ने किया जलाभिषेक
रविवार देर रात 12 बजे से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार सुबह 7 बजे तक करीब 1.5 लाख श्रद्धालु जल चढ़ा चुके थे और श्रद्धा की यह धारा लगातार जारी रही।
कांवरियों के ठहराव और सुविधा की व्यवस्था
कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। आरडीएस कॉलेज में टेंट सिटी बनाई गई है, वहीं शहर के विभिन्न धर्मशालाओं, मंदिरों और विवाह भवनों में भी ठहराव की व्यवस्था की गई है। कांवरिया मार्ग पर पीने के पानी, चिकित्सा और प्राथमिक उपचार की सुविधा मुहैया कराई गई है।

2500 स्वयंसेवक सेवा में जुटे
महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि इस बार की सोमवारी पर बेहद व्यवस्थित और संतुलित सेवा देखने को मिल रही है। प्रशासन के अलावा करीब 2500 स्वयंसेवक सुबह से ही कांवरियों की सेवा में लगे हैं। बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर के पास नियंत्रण कक्ष सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस व मेडिकल स्टाफ भी तैनात किए गए हैं।

स्थानीय श्रद्धालुओं की भी उमड़ी भीड़
सोमवार सुबह होते ही स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ भी बाबा गरीबनाथ के दर्शन को उमड़ने लगी। मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से गूंज उठा।
बाबा गरीबनाथ का यह ऐतिहासिक स्थल सावन की सोमवारी पर न सिर्फ मुजफ्फरपुर बल्कि पूरे उत्तर बिहार की आस्था का केंद्र बन चुका है।


