मुज़फ़्फ़रपुर। जी.डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अंतर-विद्यालयीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर उत्कृष्टता का नया मानक स्थापित किया।
जूनियर बालक वर्ग में युवराज, हर्षित, आर्यन और शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया, वहीं जूनियर बालिका वर्ग में आशी, आराध्या, इफ्शा और कृतज्ञा ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका झा एवं प्रशासक श्री राकेश त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि “पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सक्रिय भागीदारी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।”

इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री अभिषेक एवं श्री सूरज को भी उनके समर्पण और मेहनत के लिए सम्मानित किया गया।
सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल की यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि विद्यालय के शैक्षणिक व खेलोन्मुखी दृष्टिकोण का भी जीवंत प्रमाण है।

