आज रिलीज हो गयी कंगना रानौत की मणिकर्णिका, कंगना फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के रोल में नजर आ रही हैं । एक्टिंग के अलावा कंगना ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है , कंगना भी ‘मणिकर्णिका’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चमक रही हैं । ‘मणिकर्णिका’ को कंगना का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाए तो गलत नहीं होगा ।
उन्होंने बहुत भव्य तरीके से फिल्म को बनाया है । हालांकि फिल्म बनने से पहले ही विवादों में आ गई थी। फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले सोनू सूद ने इसे बीच में ही छोड़ दिया था। इसके बाद कई सीन फिर से शूट किए गए ।फिल्म में वीएफएक्स के जरिए जान फूंकने की कोशिश की गई है ।
‘मणिकर्णिका’ के ट्रेलर में कंगना दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई थीं । अब पूरी फिल्म देखने के बाद क्रिटिक और दर्शक दोनों की राय बदल गई है । फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे हैं ।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘मणिकर्णिका’ को ‘पॉवरफुल’ और इंस्पायरिंग बताया है । क्लाइमैक्स को लाजवाब कहा है । यूजर्स कंगना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ।

एक यूजर ने लिखा, ‘यूएई में मणिकर्णिका का पहला शो देखा । कंगना रनौत की परफॉर्मेंस लाजवाब है। अब तक की बेस्ट हिस्टॉरिकल फिल्म है ।’ दर्शकों ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं ।
कुछ ने इसे मास्टरपीस भी बताया । फिल्म में झलकारीबाई का रोल निभाने वाली अंकिता लोखंडे की भी काफी तारीफ हुई है । वहीं कुछ यूजर्स को फिल्म बहुत ज्यादा पसंद नहीं आई ।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि फिल्म पहले दिन 13 से 15 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
