नाना पाटेकर की मां निर्मला पाटेकर का 29 जनवरी यानि मंगलवार सुबह निधन हो गया । निर्मला पाटेकर 99 साल की थीं । उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में मंगलवार को ही किया गया ।

नाना पाटेकर पर कुछ दिनों पहले यौन शोषण के आरोप लगे थे, उसके बाद से उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली थी । अब मां के निधन के बाद वो बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं । जब निर्मला पाटेकर ने अंतिम सांस ली उस वक्त नाना घर पर नहीं थे । घर आने पर उन्हें जानकारी मिली ।

अंतिम संस्कार शाम 5.30 बजे किया गया । निर्मला पाटेकर के फ्यूनरल की कई तस्वीरें सामने आई हैं । इस दौरान नाना के कुछ रिश्तेदार मौजूद रहे । वहीं बॉलीवुड से नाना की मां के फ्यूनरल में कोई नहीं पहुंचा था ।

फ्यूनरल के दौरान नाना पाटेकर की आंखों में आंसू थे । वो अपनी मां से बहुत प्यार करते थे । उनके पिता का निधन उस वक्त हो गया था जब नाना 28 साल के थे । साथ ही नाना ने अपने बड़े बेटे को भी काफी पहले खो दिया था ।नाना पर तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण का आरोप लगाया । इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘हाउसफुल 4’ भी छोड़ दी । अब नाना के पास कोई फिल्म नहीं है ।
