लगातार हिट फिल्में देकर टॉप हीरोइनों में शुमार हो गई हैं आलिया भट्ट। आलिया भट्ट अपने 6 साल के करियर में इतनी सफलता हासिल कर चुकी हैं कि वो फीस के मामले में कई सीनियर एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं । आलिया की पिछली हिट फिल्म ‘राजी’ थी । अब उनकी ‘गली ब्वॉय’ 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है ।
अपनी एक और फिल्म की रिलीज से पहले आलिया ने अपने लिए एक नया घर खरीद लिया है । आलिया ने ये घर मुंबई के जुहू इलाके में खरीदा है ।

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने जुहू इलाके में स्थित एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्ललोर में अपार्टमेंट खरीदा। इस घर के लिए आलिया ने करीब 13 करोड़ रुपए दिए हैं । खबरों की मानें तो आलिया इस घर को खरीदने के बाद ठग गई है ।
क्योंकि इस घर की असल कीमत 7.86 करोड़ रुपए है । वहीं आलिया ने इसके 6 करोड़ रुपए ज्यादा दे दिए हैं । वहीं इसको लेकर SHK Ventures के संगीत हेमंत कुमार का कहना है, ‘इस प्रॉपर्टी के साथ कुछ प्रीमियम जोड़ा गया है ।

आलिया ने घर की जो कीमत चुकाई वो ज्यादा नहीं है । ये घर वैसा ही है जैसा आलिया को चाहिए था और उन्होंने इसके लिए सही कीमत दी है।’ इस नए फ्लैट के अलावा आलिया के पास जुहू में ही दो घर और भी हैं जो उन्होंने साल 2015 में खरीदे थे । इनमें से एक घर की कीमत 5.16 करोड़ है वहीं दूसरे घर की कीमत 3.83 करोड़ रुपए है ।
