
MUZAFFARPUR/PATNA : सूबे में क्राइम सिर चढ़कर बोल रहा है। अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। अपराधियों ने राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की हत्याएं कर दीं। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 4 लोगों मारे गए हैं, जबकि पटना में 2 लोगों को अपराधियों ने ठिकाने लगा दिया। पुलिस के प्रति लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वे दहशत से सहमे हुए हैं।

सोमवार को मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र में जहां डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गयी थी, वहीं मंगलवार को भी अपराधियों ने दो लोगों को मार डाला। मंगलवार को कांटी थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों शवों को पुलिस ने छपरा गांव में मधुबन हनुमान मंदिर के निकट एक बगीचे से बरामद किया गया है। दोनों मृतक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के जमीन मठिया गांव निवासी गोपाल सिंह के पुत्र अंकित उर्फ़ सोनू एवं मुन्ना साह के पुत्र अविनाश के रूप में हुई है। पूर्व में एटीएम फ्रॉड मामले में दोनों जेल जा चुके है। बताया जा रहा है कि गैंगवॉर में दोनों की हत्या हुई है।

घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। लोगों का आक्रोश देख स्थानीय पुलिस को पीछे हटना पड़ा। हीं घटनास्थल पर एसएसपी मनोज कुमार के पहुंचने एवं आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए। घहत्या के पीछे का कारण पुलिस गैंगवार मान रही है, वहीं तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।
बता दें कि सोमवार को अहियापुर में बाजार समिति के व्यवसायी विक्रांत उर्फ चुन्नू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि एसकेएमसीएच के पीछे बीनू नगर में एक युवक को ईंट-पत्थर से कूचकर मार डाला गया था। विभिन्न हत्याकांड के उद्भेदन में फेल होने व अहियापुर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की दयनीय होती स्थिति पर एसएसपी मनोज कुमार ने अहियापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को हटा दिया है।

पटना के बख्तियारपुर में दो किसानों को अपराधियों ने हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देकर वे आसानी से फरार हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार बख्तियारपुर में पहले किसान प्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय सोमवार की रात वे अपने बेटे के साथ अथमलगोला स्थित सारिस्तापुर कोल में सोये हुए थे। बेटा भाग निकला। वहीं बख्तिायारपुर में ही उमेश पंडित की भी हत्या बदमाशों ने की। गला रेत कर घटना को अंजाम दिया गया है।

कैमूर स्थित कुछिला थाना क्षेत्र के मुखरांव गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने घर में घुस कर युवक को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान इस्लाम अंसारी के रूप में की गई। हालांकि पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के ही दो लोगों को हिरासत में लिया है।

नालंदा में जमीन विवाद में अधेड़ की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया था। जानकारी के अनुसार राजगीर थाना क्षेत्र के जंगलिया बाबा इलाके में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस को शंका है कि घटना को कहीं और अंजाम देकर शव को उनके थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया है।

गया में वहां बेटे ने ही बाप को मार डाला। मगध मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र में बेटा ने बाप की धारदार हथियार से सोमवार की देर रात हत्या कर दी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है।

बहरहाल पिछले 24 घंटे में अपराधियों के तांडव से लोग सहमे हुए हैं। जबकि, अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम पर अंजाम दे रहे हैं। हालांकि मुजफ्फरपुर में लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए एसएसपी मनोज कुमार ने अहियापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार को लाइन हाजिर होने का आदेश दिया है।
