बिहार: वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल ।

बिहार के वैशाली में बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है, यहां सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
यह हादसा आज सुबह तकरीबन 3.52 बजे बिहार के वैशाली में हुआ है।
हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे में घायलों की मदद के लिए मौके पर पुलिस और ndrf की टीम पहुंच गई है। घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

यह हादसा सोनपुर डिविजन में हुआ, जब ट्रेन मेहनार रोड से तकरीबन 3.52 बजे गुजर रही थी। जो कोच पटरी से उतर गए हैं उसमे स्लीपर के तीन कोच, S-8, S-10, जनरल का एक कोच और एक A-B 3 कोच शामिल है। मौके पर सोनपुर और बरौनी में स्थित अस्पतालों में डॉक्टरों की एक टीम को भेज दिया गया है।

राहत और बचाव के लिए रिलीफ ट्रेन को भी रवाना कर दिया ग या है, जिसमे राहत की तमाम सामग्री और मदद घायलों को पहुंचाई जा रही है।