HAJIPUR : सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों हताहत

HAJIPUR : जोगबनी से नई दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर के पास सहदेई बुजुर्ग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सीमांचल एक्सप्रेस की कुल 9 डब्बे पटरी से उतर गई। इस हादसे में अबतक 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों यात्री घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर तुरंत पहुंचे राहत एवं बचाव दल लोगों को निकालने में जुटी है।

रेल हादसा वैशाली जिले के हाजीपुर बछवारा प्रखंड के महनार और सहदेई स्टेशन के बीच हुआ है। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक़्त ज्यादातर लोग नींद में थे। सीमांचल एक्सप्रेस का एक जनरल कोच सहित एक एसी कोच बी-3, तीन स्लीपर कोच- एस-8, एस-9, एस-10 के अलावा चार अन्य बोगियां पटरी से उतर गई।

हादसे के वक़्त ट्रेन में सफर कर रहे ज्यादातर लोग नींद में थे। ट्रेन में सफर कर रहे बरौनी के विवेक बताते हैं कि उनकी नींद तेज घरघराहट वाली आवाज के साथ खुली। जबतक उनको कुछ समझ मे आता तबतक वह अपनी सीट से लुढ़कर नीचे आ गिरे।

सीमांचल एक्सप्रेस के बेपटरी हुए जेनरल डब्बे में सफर कर रहे मनोज ओर उनके भाई को भी चोट लगी है। मनोज बताते हैं कि वह दिल्ली के पास एक केमिकल फैक्ट्री में काम करते हैं। उनकी किस्मत अच्छी रही कि कमर और हाथ मे चोट भर लगी। अब वह वापस घर जाने के इंतज़ार में हैं।

सीमांचल एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए सफर कर रहे लोगों ने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा होगा कि इस सफर में उनकी नींद बड़े झटकों के साथ टूटेगी। सुबह के 3 बजकर 52 मिनट पर सीमांचल एक्सप्रेस सोनपुर रेल डिवीजन के महनार रोड से आगे बढ़ी थी। लगभग 6 मिनट बाद 3 बजकर 58 मिनट पर तेज आवाज के साथ ट्रेन सहदेई बुजुर्ग पर बेपटरी हो गई।

रेल हादसे में अब तक सात शव बरामद, घटना में अन्य यात्रियों के मृत्यु होने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर रेलवे के अधिकारी, एआरटी टीम एवं एनडीआरएफ के टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कर रही है। घायल यात्रियों को हॉस्पिटल में पहुंचाया जा रहा है। रेलवे ने जारी किया 3 हेल्पलाइन नंबर। हाजीपुर- 06224272230 सोनपुर- 06158221645, बरौनी- 0627232222
सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है। सीएम नीतीश ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने के कामना की है। रेल हादसे के बाद सियासी गलियारे में भी शोक की लहर दौड़ी है। सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद से ट्वीट कर दी। रेल मंत्री ने घोषणा की है कि रेलवे की पहली प्राथमिकता राहत बचाव कार्य के साथ घायलों का इलाज कराना और मृतकों के परिजनों तक आर्थिक मदद पहुंचाना है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading